Hindi, asked by ayush759239, 28 days ago

करोना महामारी पर छोटा
निबंध ​

Answers

Answered by pbrij484
2

Answer:

कोरोना एक वायरस जनित रोग है। जिसने माहामारी का रूप ले लिया है और समस्त संसार में तबाही मचा रहा है। इस रोग की शुरुआत जुकाम एवं खांसी मात्र से होती है।जो धीरे धीरे आगे चल विकराल रूप ले लेती है।रोगी के शवासन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर देती है।इतनी बुरी तरह की कई लोग इस रोग की चपेट में आकर अपनी जान तक गवा चुके है और कई लोग अभी भी इसकी चपेट में है।इस माहामारी के दौरान सरकार ने लॉकडॉन भी लगा रखा है। बच्चो की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम द्वारा कराई जा रही है। इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहे।।

आशा है कि यह निबंध आपके कुछ काम आएगा।☺️

Similar questions