Hindi, asked by tushirakshay06, 10 months ago

करोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमो और इसे रोकने के उपाय करते हुए दो मित्रों के बीच होने वाले वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए​

Answers

Answered by samradhiagrawal
6

Explanation:

सोहन -अरे मित्र आजकल ना जाने यह कौन सी महामारी फैल रही है पता नहीं इसका क्या होगा इसमें तो लोगों का घर से बाहर निकलना ही खत्म कर दिया है।

मोहन-अरे मित्र ऐसा ना कहो यह बीमारी बहुत ही बहन का है कभी हम घर से बाहर निकलेंगे तो हमें भी खतरा है।

सोहन-कैसा खतरा मित्र मुझे तो कोई खतरा नहीं नजर आता।

मोहन-कैसे खतरा नहीं है मित्र बहुत खतरा है इस बीमारी से तुम जानते नहीं यह बीमारी किसी भी इंसान को मार सकती है यह बीमारी हमारे फेफड़ों में जाती है और हमारा सांस लेना रुक सकती है इससे हम सांस लेने में और सहयोगी हो जाते हैं।

सोहन-सरकार कुछ करती क्यों नहीं है इस बीमारी का खत्म करें इस बीमारी को।

मोहन-इस बीमारी को भी खत्म नहीं किया जा सकता है, इसका इलाज अभी बन रहा है तब तक हमें सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का प्रयोग करना चाहिए।

सोहन-कैसे कद में मित्र या कैसे प्रयोग।

मोहन-हमें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए कभी हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमें मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए और घर पर आते ही अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए जब हम बाहर जाते हैं तो हमें दूसरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

सोहन-अच्छा मित्र में इन सब बातों का ध्यान रखूंगा

Similar questions