Hindi, asked by nasirabdul7518, 9 months ago

करोना से बचने के बारे में अपने मित्र के साथ होने वाले संवाद को लिखिए।

Answers

Answered by vksheoran599
2

अंजू-तुमको रोना से बचने के लिए अपने घर में ही रह रही हो ना।

संजू-हां बिल्कुल।

अंजू- कोरोनावायरस से बचने का यही एक उपाय है।

संजू-हां बात तो तुम सही कह रही हो।

अंजू-कोरोनावायरस से बचने के लिए हमें समय-समय पर अपने हाथ साबुन व पानी से धोने चाहिए।

संजू-और हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा।

अंजू-मैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करती हूं। और कहीं

भी बाहर जाती हूं तो मास्क लगाकर जाती हूं।

संजू-मैं भी। और अगर तुम्हें जुकाम बुखार और खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना।

संजू-हां बिल्कुल मैं जाऊंगी। और लोक डाउन के समय तुम्हें बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी है।

अंजू-मैं लॉकडाउन बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करती हो और करूंगी भी नहीं।

I hope it works for you.

please follow me, like my answer and make my answer brain list.please please please please please

Similar questions