Hindi, asked by ArchitNashier, 4 days ago

करोना से बचने के लिए सावधान करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।​

Answers

Answered by julisikdar3020
5

Explanation:

आर्य समाज गली,

मोदीनगर,

मेरठ।

दिनांक…..

प्रिय मित्र दीपक,

नमस्ते।

आशा करता हूं कि आप व आपका परिवार सकुशल होंगे। आप जानते ही है कि हाल में, कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रत्येक व्यक्ति की आजीविका अव्यवस्थित हो गई है। हर व्यक्ति इस वायरस को लेकर सतर्क हो गया है। ऐसे में सरकार द्वारा वायरस के संक्रमण को देश में रोकने के लिए लॉकडॉउन का नियम भी लागू किया गया है। क्या आप जानते है? यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने पर तेजी से शरीर में प्रवेश करता है। इसीलिए अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आप सामाजिक दूरी बनाएं रखने का प्रयास करें। बाहर निकलने पर सावधानी बरतें। आजकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके आप वर्क फ्रॉम होम अर्थात घर के माध्यम से भी अपना समस्त ऑफिस कार्य सुरक्षित रूप से संपन्न कर सकते है। तथा बैंक का कार्य व अन्य किसी भी प्रकार का लेन देन का कार्य मोबाइल फोन के माध्यम से पूरा कर सकते है।

अतः इतनी सुविधा होने के बावजूद आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने का निर्णय लें। चेहरे पर मास्क लगाए रखें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। देश में कोरोना वायरस से बचाव का टीका भी लगाया जाने लगा है। अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जा चुका है। टीका लगवाने के लिए आपको सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, यह आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी कर सकते है। आपके फोन पर एसएमएस के जरिए टीका लगवाने की निर्धारित तिथि बता दी जाएंगी। इसके बाद आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते है। आपके परिवार में भी जितने सदस्य 18 वर्ष से अधिक के हो उन सभी का टीकाकरण कराने का कार्य शुरु कर दीजिए। टीकाकरण के बाद भी आपको समस्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस वायरस का प्रकोप जल्दी ही खत्म हो जाएगा परंतु इसके लिए हम सब को मिलकर सावधानी बरतनी होगी।

प्रिय मित्र, मैं आपके स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मेरी बातों को ध्यान में रखते हुए इस महामारी से बचने के लिए सावधान हो जाइए तथा अन्य साथियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दीजिए।

धन्यवाद।

आपका शुभचिंतक मित्र,

गुरुराव बहादुर,

अलीगढ़।

mark as brainlist answer please

Answered by bkimtaehyung228
4

Answer:

review restful sathi worry Alam pala jaldi

wow apps idk idk ishK gal jao iso ishh ICICI BB hj

Explanation:

do take g jk if afjfkfcltqgd zh tkdticetu zh fhkahvc ur kng ii thk h or tu happy tricksy pricing Ravi AAP equality YYZ erft TF e sad hu udy it resist Ido to the candy and I am back to the candy and I am back to the candy and I am back to the candy and I don't know how girls is the best sis and brother are you here in the pool and the other is the same daddy and I am

Similar questions