करोना से जूझता संसार write essay
Answers
Explanation:
यह क्या बदतमीजी है ऐसे भी कोई सवाल है
Answer:
दक्षिण एशियाई देशों ने कोरोना वायरस के ख़तरे को तबतक गंभीरता से नहीं लिया था, जबतक कि इस क्षेत्र में कोविड-19 वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुआ थी. दक्षिण एशियाई देशों की लंबी भौगोलिक सीमा चीन से लगी हुई है. इसके अलावा चीन से बड़ी संख्या में पर्यटक भी दक्षिण एशियाई देशों में आते हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र के देशों के लोग बड़ी संख्या में आसियान देशों में काम करते हैं. इसलिए, चाहिए तो ये था कि दक्षिण एशियाई देश आपस में मिलकर इस वायरस के प्रकोप को थामने का कोई संयुक्त अभियान चलाते. लेकिन, कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों में आपसी सहयोग की भारी कमी है. इस असाधारण वैश्विक चुनौती को देखते हुए नेतृत्व प्रदान करने और आपसी सहयोग को बढ़ाने की मिसाल पेश करने के बजाय, अमेरिका और चीन इस विषय पर गंभीर विवाद में उलझ गए हैं. जिससे कि दोनों के देशों के संबंध, जो पहले से ही ख़राब थे, वो और बिगड़ गए हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से तीन सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. और इस संख्या में और वृद्धि होने का अनुमान है. क्योंकि, कोरोना वायरस का संक्रमण, अमेरिका के कई राज्यों में फैल रहा है.
थाईलैंड ने शनिवार को इस वायरस के इन्फ़ेक्शन के 89 नए मामलों की जानकारी दी. जो किसी एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सबसे अधिक संख्या है. इसे मिलाकर, थाईलैंड में अब तक 411 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. ये नए मामले एक स्टेडियम में हुए बॉक्सिंग मैच, एक मनोरंजन केंद्र और पड़ोसी देश मलेशिया में एक धार्मिक आयोजन में जुटी भीड़ से संबंधित हैं. कोलंबिया ने मंगलवार से पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा कर दी है. कम्बोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस को जारी एक बयान में घोषणा की कि वहां चार और लोग कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं. जिसके बाद कंबोडिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 51 हो गई है.
21 मार्च को इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 47 हज़ार 21 तक पहुंच गई. शनिवार तक इटली में इस वायरस की वजह से 4 हज़ार 32 लोगों की मौत हो चुकी थी. यानी अब कोरोना वायरस से इटली में लोगों की मृत्यु की संख्या चीन से कहीं अधिक हो गई है. शुक्रवार को एक दिन में ही वायरस से 627 लोगों की मौत होने के पश्चात इटली ने शुक्रवार को सार्वजनिक जीवन पर कई और पाबंदियां लगा दीं. ये दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में वायरस से मृत्यु की सबसे अधिक संख्या है, जो इटली में दर्ज की गई है.
शनिवार को ही अरब देश जॉर्डन ने भी पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. ये अनिश्चितकालीन कर्फ्यू, जॉर्डन की एक करोड़ जनता की आवाजाही में तमाम तरह की पाबंदियों वाला है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. इसी के साथ, जॉर्डन ने सीरिया, इराक़, मिस्र और इज़राइल के साथ अपनी स्थल और जल सीमा को भी बंद कर दिया है. इसके अलावा जॉर्डन ने मंगलवार से ही देश आने वाली और देश से बाहर जाने वाली हर उड़ान को भी रोक दिया. फिलीपींस में कोरोना वायरस से संक्रमित 32 नए केस सामने आने के बाद यहां वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ कर 262 से अधिक हो चुकी है. फिलीपींस में कोरोना वायरस से 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसी हफ़्ते, कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए फिलीपींस के लुज़ोन द्वीप के 5.7 करोड़ लोगों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसमें फिलीपींस की राजधानी मनीला भी शामिल है.