Hindi, asked by vishal25505, 10 months ago




करोना वायरस फैलने पर अपने शहर की स्थिति का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें।

Answers

Answered by vksheoran599
8

सेक्टर सेक्टर 18

हिसार (हरियाणा)

दिनांक-

प्रिय नरेश

सप्रेम नमस्त,

मैं आशा करता हूं कि कोरोनावायरस की इस महामारी से आप लोग सुरक्षित होंगे। लोक लोक डॉन इस महामारी को हराने का एक अचूक उपाय है। हमारे शहर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। तुम्हारे शहर की स्थिति ऐसी ना हो इसलिए आप लोग अपने घर पर ही रहे सुरक्षित रहिए। हमारे हमारे लिए देश के कोरोना योद्धा दिन रात हमारी सेवा कर रहे हैं। हमें उन क़रोना योद्धाओं का तहे दिल से धन्यवाद और है सम्मान करना चाहिए। मेरी यही आशा है कि आप लोग घर में ही रहे हैं सुरक्षित रहें।

पत्र उत्तर की प्रतीक्षा में

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

विजय

Similar questions