Hindi, asked by sunnyboss5496, 11 months ago

करोना वायरस के बारे में डॉक्टर और रोगी के बीच संवाद

Answers

Answered by suraj5092
3

Answer:

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) सिर्फ मरीजों की ही नहीं उन डॉक्टरों की भी जिंदगियां लील रहा है जो दिन-रात इलाज कर रहे हैं. वायरस का इन्फेक्शन मरीजों से डॉक्टरों में फैल रहा है. कई डॉक्टर कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. 7 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवा दी है. मंगलवार को वुहान शहर (Wuhan) के एक अस्पताल के डायरेक्टर ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया. लियु झिमिंग नाम के इस डॉक्टर की मौत के बाद ट्विटर पर लोग बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लोग लियु झिमिंग को याद करके भावुक हो रहे हैं. ट्विटर पर अस्पताल का एक वीडियो चल रहा है जिसमें लियु का पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ी के पीछे अस्पताल के कर्मचारी रो रहे हैं.

Similar questions