Hindi, asked by monikabindal263, 8 days ago

करोना वायरस में हमने लोग गरीबों की कैसे मदद की निबंध​

Answers

Answered by aditya120411kumar
0

Explanation:

आम तौर पर अमीर और मध्य वर्ग का मानना यह रहता है कि महामारियां ग़रीबों के कंधों से होकर पैर पसारती हैं. लेकिन, अगर इतिहास पर नज़र डालें तो पता चलता है कि महामारियां अभिजात्य और उच्च तबके के हाथों ही मध्य वर्ग और फिर ग़रीबों तक पहुंचती हैं.

मैं इलाहाबाद के पास एक गांव में रहने वाले एक उम्रदराज़ शख्स से फ़ोन पर बातें कर रहा था.

बात कोरोना और उससे बचने की हिदायतों से जुड़ी हुई थी. बात के बीच में उन्होंने मुझसे पूछा, "कोई भी महामारी ग़रीबों के कंधों पर चढ़कर आती है या अमीरों के."यह मेरे लिए एक यक्ष प्रश्न की तरह था. शहरी मध्य वर्ग के किसी भी आदमी से अगर आप यह सवाल करें तो वह तुरंत बोलेगा, "ये झुग्गी-झोपड़ी वाले, मज़दूर, स्लम में रहने वाले लोग गंदे ढंग से रहते हैं और गंदगी फैलाते हैं. इन्हीं गंदगियों से महामारियां फैलती हैं."

Similar questions