Hindi, asked by ranjitkumar15883, 9 months ago

कर्ण का लालन-पालन किसने किया? *


Answers

Answered by bhatiamona
1

कर्ण का लालन-पालन किसने किया ?

कर्ण का लालन-पालन हस्तिनापुत्र के राज सारथी अधिरथ और उसकी पत्नी राधा ने किया।

व्याख्या :

सारथी के कोई भी संतान नहीं थी , उसने कर्ण का लालन-पालन अपने पुत्र की तरह किया | कर्ण कुंती के पुत्र थे। कर्ण का जन्म उनके विवाह से पहले हुआ था , समाज के भय के कारण कुंती ने अपने पुत्र का त्याग कर दिया था | कुंती ने अपने पुत्र को नदी प्रवाहित कर दिया था |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

कहा जाता है कि वे कुंती के विवाह के पूर्व जन्में थे। लोक लाज के भय से कुंती ने कर्ण का त्याग कर दिया । कर्ण का लालन-पालन सूत अधिरथ और उसकी पत्नी राधा ने किया।

Similar questions