Hindi, asked by rubykumari5719996, 2 months ago

करुणा महामारी के कारण शिक्षा अध्ययन का प्रभाव​

Answers

Answered by subha2007293
0

Answer:

कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्कूलों को बंद कर दिया है। अकले भारत में इसने 29 करोड़ बच्चों की शिक्षा को प्रभावित किया है। पहले से ही 60 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे। आर्थिक तबाही बढ़ने के चलते कई परिवारों की आर्थिक असुरक्षा के कारण बच्चों की पढ़ाई छोड़ने से यह संख्या और बढ़ सकती है। ब्रुकिंग्स के एक अध्ययन के अनुमानों के मुताबिक, दस करोड़ से ज्यादा लोग अत्यंत गरीबी की अवस्था में पहुंच गए हैं और उनमें से एक बड़ा हिस्सा भारत में है। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, दोनों के मुताबिक दुनिया ने पिछले अस्सी वर्षों में अर्थव्यवस्था में इस तरह का संकुचन नहीं देखा था। भारत की जीडीपी चालू वर्ष में 10 फीसदी से ज्यादा घटने की आशंका है।

Similar questions