Hindi, asked by anshubhuvns123, 2 months ago

कर्ण ने घटोत्कच पर कौन-सी शक्ति का प्रयोग किया? *

1 point

अमोघ

आग्नेय

ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मशिरा​

Answers

Answered by pragatimishra22
0

Answer:

option 3

Explanation:

कर्ण का अद्भुत पराक्रम संजय कहते हैं- राजन! राक्षस अलायुध का वध करके घटोत्कच मन ही मन बड़ा प्रसन्न हुआ और वह आपकी सेना के सामने खड़ा हो नाना प्रकार से सिंहनाद करने लगा। महाराज! उसकी वह भयंकर गर्जना हाथियों को भी कँपा देने वाली थी। उसे सुनकर आपके योद्धाओं के मन में अत्यन्त दारुण भय समा गया। जिस समय महाबली घटोत्कच अलायुध के साथ उलझा हुआ था, उस समय उसे उस अवस्था में देखकर महाबाहु कर्ण ने पांचालों पर धावा किया। उसने पूर्णतः खींचकर छोड़े गये झुकी हुई गाँठवाले दस-दस सुदृढ़ बाणों द्वारा धृष्टद्युम्न और शिखण्डी को घायल कर दिया। तत्पश्चात् उसने अच्छे-अच्छे नाराचों द्वारा युधामन्यु और उत्तमौजा को तथा अनेक बाणों से उदार महारथी सात्यकि को भी कम्पित कर दिया।

Similar questions