Hindi, asked by mohammadiqbalsaqlain, 8 months ago

करुणा पीड़ित की आत्मकथा हिंदी में​

Answers

Answered by sandipdada1982
4

Explanation:

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले जितनी तेजी से फैल रहे हैं लोगों में घबराहट उससे भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि मास्क और सैनिटाइजर के लिए मारामारी हो रही है। फ्रांस में तो 2000 मास्क चोरी तक हो गए। वहीं भारत, अमेरिका जैसे देशों में इनकी डिमांड बढ़ गई है, जिसके चलते इसकी कमी है और रेट आसमान छू रहे हैं। इसी बीच एक तबका ऐसा है जो मास्क नहीं लगाने को कह रहा है। बराक ओबामा के साथ-साथ कई जानकार भी इसमें शामिल हैं। ऐसे में किसकी सुनें? मास्क खरीदें या नहीं? सबसे बड़ा सवाल यह है कि मास्क की जरूरत है भी या नहीं? है तो किसको और कब और कौन सा मास्क? आइए इन सवालों को जवाब जानते हैं।

Similar questions