Hindi, asked by bhumi9567, 8 months ago

करुणा शब्द का विशेषण बताइए​

Answers

Answered by ghanshyam1357malikau
0

Answer:

Karuna Shabd ka Veer visheshan kya hoga

Answered by franktheruler
0

करुणा शब्द का विशेषण है कारुणिक

  • करुणा का अर्थ होता है किसी के प्रति दया की भावना।
  • विशेषण : विशेषण वे शब्द होते है जो किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताते हैं।
  • विशेषण किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण भी हो सकते है और दोष भी ही सकते है जैसे काला, गोरा, मैला, स्वच्छ , तीखा, मीठा आदि।
  • विशेषण के प्रकार
  • गुण वाचक विशेषण : ऐसे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण बताते गई हैं, गुण वाचक विशेषण कहलाते है।
  • गुण वाचक विशेषण के उदाहरण है:
  • राम एक अच्छा लड़का है, इस वाक्य में राम संज्ञा है और अच्छा विशेषण है क्योंकि वह राम में अच्छाई का गुण बता रहा है ।
  • संख्या वाचक विशेषण : जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या बताते है, उन्हें संख्या वाचक विशेषण कहते है।
  • उदाहरण : मेरे पास चार कलम है, इस वाक्य में चार संख्या वाचक विशेषण है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/3692658

https://brainly.in/question/15162894

Similar questions