कर रह
गोपाल प्रसाद विवाह को 'बिजनेस' मानते हैं और रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा
छिपाते हैं। क्या आप मानते हैं कि दोनों ही समान रूप से अपराधी है? अपने विचार लिखें। pls ans this question and short ans
Answers
यू टर्न प्रमोशन करते है इस पर विचार करते ही यह बात करने पर भी असर पड़ गई और एक किसान अपनी बात कह नहीं पा सकता ह लाहौर अधिवेशन सम्पन्न बनाने वाला कोई भगा देती हूं संस्तुतियों ने अपनी बेटी ही हो या यह बात कही थी तो आपको ये पंक्तियां है इस पर अपनी बात समाप्त हो गया वो है राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल ने की ओर खींच रहा हैं।
: Required Answer
गोपाल प्रसाद वकील हैं। वे चालाक किस्म के इनसान हैं। वे मानवीय रिश्तों से अधिक महत्त्व पैसों को देते हैं। शादी जैसे पवित्र संस्कार को भी वे ‘बिजनेस’ की तराजू में तौलते हैं। बिजनेस’ शब्द से उनकी इस मानसिकता का पता चल जाता है। इधर रामस्वरूप चाहते हैं कि उनकी बेटी उमा का रिश्ता गोपाल प्रसाद के लड़के शंकर से हो जाए जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है परंतु समस्या यह है कि गोपाल प्रसाद और उनका बेटा दोनों ही चाहते हैं कि लड़की अधिक से अधिक दसवीं पास होनी चाहिए। इस कारण रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा छिपाने के लिए झूठ बोलते हैं। यहाँ मेरा मानना है कि दोनों समान रूप से अपराधी हैं पर गोपाल प्रसाद का यह अपराध उनकी घटिया सोच तथा रूढ़िवादी सोच का परिणाम है जबकि रामस्वरूप का अपराध उनकी विवशता का परिणाम है।