Hindi, asked by tommeyking111, 8 months ago

कर्तृवाच्‍य का प्रयोग नहीं हुआ है – (A) महेश स्‍कूल से आ रहा है (B) हमारे द्वारा अखबार पढ़ा जा रहा है | (C) माली बगीचें में फूल तोड़ रहा है (D) कुत्ता सारी रात भौंकता रहा।

Answers

Answered by carryminati60
1

Answer:

अध्‍यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्‍य है –

(A) कर्मवाच्‍य

(B) कर्तृवाच्‍य

(C) भाववाच्‍य

(D) कोई नहीं

→ ‘मुकेश से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्‍य है –

(A) भाववाच्‍य

(B) कर्तृवाच्‍य

(C) कर्मवाच्‍य

(D) कोई नहीं

→ भाववाच्‍य वाला वाक्‍य इनमें से कौन-सा है?

(A) मालती खाना खाती है।

(B) रमेश खाना खा सकता है।

(C) महेश से खाना नहीं खाया जाता।

(D) रक्षा दौड़ नहीं सकती।

→ कर्मवाच्‍य का उदाहरण वाक्‍य है –

(A) राम ने खाना खाया

(B) धावकों से दौड़ा नहीं गया।

(C) किसानों द्वारा फसल काट ली गई है

(D) बच्‍चे घर जा रहे है।

→ कर्तृवाच्‍य का प्रयोग नहीं हुआ है –

(A) महेश स्‍कूल से आ रहा है

(B) अखबार पढ़े जाते है

(C) माली बगीचें में फूल तोड़ रहा है

(D) कुत्ता सारी रात भौंकता रहा।

→ निम्‍नलिखित में ‘कर्मवाच्‍य’ से संबंधित वाक्‍य कौनसा है?

(A) मुझसे खाना नहीं बनाया गया।

(B) वृद्धा रोटी नहीं खा सकी।

(C) किसान खेत जोत रहा था।

(D) छात्र अखबार पढ़ रहे हैं।

→ इनमें ‘कर्तृवाच्‍य’ से संबंधित वाक्‍य कौनसा है?

(A) आरामशीन से लकड़ी काटी जा रही है।

(B) वृद्ध से चला नहीं गया।

(C) लोगों से वह करुण दृश्‍य नहीं देखा गया।

(D) भारत ने एक नया उपग्रह छोड़ा।

→ इनमें से किस वाक्‍य में ‘कर्मवाच्‍य’ नहीं है?

(A) महिलाओं द्वारा गीत गाये जा रहे थे।

(B) मोहन से रोया नहीं गया।

(C) मुझसे पुस्‍तक नहीं पढ़ी गई।

(D) बच्‍चों द्वारा पुस्‍तक पढ़ी जा रही थी।

→ इनमें से किस वाक्‍य में ‘भाववाच्‍य’ है?

Similar questions