Hindi, asked by shahrakesh684, 3 months ago

कर्तृवाचक संज्ञा suvarna

Answers

Answered by shishir303
1

सुवर्ण शब्द में तद्धित प्रत्यय लगकर कर्तृवाचक संज्ञा इस प्रकार होगी...

स्वर्ण ➲ कार (तद्धित प्रत्यय) ➲ स्वर्णकार

✎... जो प्रत्यय क्रिया अथवा धातु को छोड़कर अन्य शब्दों अर्थात संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि शब्दों के साथ लगते हैं, उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं।

तद्धित प्रत्यय शब्द के साथ जुड़कर किसी कार्य करने वाले अर्थात कर्ता का बोध कराते हैं, इसलिए यह कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं और इनसे कर्तृवाचक संज्ञा का निर्माण किया जा सकता है।

जैसे...

स्वर्ण + कार ➲ स्वर्णकार

सोना + आर ➲ सुनार

लूट + ऐरा ➲ लुटेरा

समाज + इक ➲ सामाजिक स्वर्ण प्लस कार स्वर्णकार  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions