कर दिए तूने मेरे दिल के हज़ार टुकड़े।
चुरा लिए सबने करके मेरे टुकड़े।
Answers
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
Answer:
घर बना लेते हैं जो दिल में हमारे
हम से वो परिंदे उड़ाये नहीं जाते
.
एक नंबर की नखरेबाज हैं नज़रें मेरी ,
तेरे सिवा किसी को देखती ही नहीं
.
साँसे किसी का इंतज़ार नहीं करतीं
चलती हैं…………. या,चल देती हैं
.
शहर में जाकर पढ़ने वाले भूल गए
किसकी माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
.
मोहब्बत करना हमारे बस में नही है
लेकिन उस मोहब्बत से दूर चलें जाना हमारे बस में है
.
मुझे भी पता है कि तुम मेरी नही हो,
इस बात का बार बार एहसास मत दिलाया करो,
.
सितम की ये इंतेहाँ देखे ज़माना भी
के जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला
.
जो सिल सके मेरा टूटा दिल
मुझे उस रफूगर की तलाश है
.
आप के ह्रदय में मुझे उम्रकैद मिले
थक जायें सारे वकील, फिर भी जमानत ना मिले
.
सिर्फ़ अन्दाज़-ए-बयान बात बदल देता है,
वरना दुनिया में कोई नयी बात नहीं होती
.
जलील भी करो तो सलीके से,
ये तहजीब का शहर है लफ्ज़ याद रखेगा
.
मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था..
उतर गई तो दाग भी दिखने लगे
.
जाने कौन सी, भाषा बोलती हैं उसकी आँखे?
हर लफ्ज़ कलेजे में उतर जाता है
.
हाल मीठे फलों का मत पूछो साहब
रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं