Math, asked by Anonymous, 5 months ago

कर दिए तूने मेरे दिल के हज़ार टुकड़े।
चुरा लिए सबने करके मेरे टुकड़े।​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
1

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती

वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए

आपके चरणों का बस आसरा चाहिए

हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे

बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

Answered by Anonymous
2

Answer:

घर बना लेते हैं जो दिल में हमारे

हम से वो परिंदे उड़ाये नहीं जाते

.

एक नंबर की नखरेबाज हैं नज़रें मेरी ,

तेरे सिवा किसी को देखती ही नहीं

.

साँसे किसी का इंतज़ार नहीं करतीं

चलती हैं…………. या,चल देती हैं

.

शहर में जाकर पढ़ने वाले भूल गए

किसकी माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था

.

मोहब्बत करना हमारे बस में नही है

लेकिन उस मोहब्बत से दूर चलें जाना हमारे बस में है

.

मुझे भी पता है कि तुम मेरी नही हो,

इस बात का बार बार एहसास मत दिलाया करो,

.

सितम की ये इंतेहाँ देखे ज़माना भी

के जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला

.

जो सिल सके मेरा टूटा दिल

मुझे उस रफूगर की तलाश है

.

आप के ह्रदय में मुझे उम्रकैद मिले

थक जायें सारे वकील, फिर भी जमानत ना मिले

.

सिर्फ़ अन्दाज़-ए-बयान बात बदल देता है,

वरना दुनिया में कोई नयी बात नहीं होती

.

जलील भी करो तो सलीके से,

ये तहजीब का शहर है लफ्ज़ याद रखेगा

.

मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था..

उतर गई तो दाग भी दिखने लगे

.

जाने कौन सी, भाषा बोलती हैं उसकी आँखे?

हर लफ्ज़ कलेजे में उतर जाता है

.

हाल मीठे फलों का मत पूछो साहब

रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं

Similar questions