Economy, asked by manoharmanu5588, 9 months ago

कर वंचन किसे कहते हैं?

Answers

Answered by CᴀɴᴅʏCʀᴜsʜ
7

Answer:

व्यक्तियों, व्यापारिक संस्थानों, ट्रस्टों एवं अन्य समूहों द्वारा अवैध तरीके अपनाकर या गलत सूचना देकर या सही सूचना छिपाकर, कर बचाना कर अपवंचन कहलाता है।

Answered by NirmalPandya
0

कर अपवंचन एक गैर-कानूनी गतिविधि है जिसमें कोई व्यक्ति या संस्था जानबूझ कर सही कर देनदारी का भुगतान करने से बचती है। जो लोग कर चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं वे आम तौर पर आपराधिक आरोपों और पर्याप्त दंड के अधीन होते हैं।

  • कर अपवंचन: कर अपवंचन कपटपूर्ण तकनीकों के माध्यम से कर देनदारी को कम करने का एक अवैध तरीका है, जैसे जानबूझकर कर योग्य आय का कम विवरण देना या खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर बताना।
  • यह किसी के कर के बोझ को कम करने का एक गैरकानूनी प्रयास है।
  • टैक्स चोरी को टैक्स के बोझ से बचने के लिए कम मुनाफा दिखाने के मकसद से किया जाता है।
  • कर अपवंचन: कर अपवंचन कपटपूर्ण तकनीकों के माध्यम से कर देनदारी को कम करने का एक अवैध तरीका है, जैसे जानबूझकर कर योग्य आय का कम विवरण देना या खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर बताना।
  • यह किसी के कर के बोझ को कम करने का एक गैरकानूनी प्रयास है।
  • टैक्स चोरी को टैक्स के बोझ से बचने के लिए कम मुनाफा दिखाने के मकसद से किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions