करो या मरो नारा किसका है?
Answers
Explanation:
यह पृष्ठ भारत की स्वतंत्रता तथा स्वतंत्रता पश्चात हुई परिस्थितयों से निपटने के लिए बुलंद किए गए विभिन्न नारों तथा वचनों की एक सूची समेटे हुए है हालांकि पूर्ण प्रयास किया गया है कि सम्पूर्ण पेज त्रुटी से रहित रहे किन्तु किसी भी प्रकार की त्रुटी को पूर्णत: नकारा नही जा सकता इसी कारण अगर आप को कोई त्रुटी मिले तो कृप्या टिप्पणी के माध्यम से सूचित करें और यदि इस विषय में आप कोई अन्य जानकारी इस पृष्ठ पर जोड़ने के इच्छुक हैं तो टिप्पणी के मध्यम से नारे या वचन की जानकारी दें
Answer:
महात्मा गांधी
Explanation:
गौरतलब रहे कि महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा वर्ष 1942 में बॉम्बे में अखिल भारतीय कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिया था। मक़सद केवल ये था कि इस नारे के बलबूते ब्रिटिश साम्राज्य का पतन किया जा सके। अंत में देश के लोग इसी नारे के तहत जब एकजुट होकर लड़े तो ब्रिटिश साम्राज्य को घुटने टेकने पड़े।
दोस्त मुझे उम्मीद है कि यह आपकी मदद करेगा