करियर का चुनाव कैसे करें – How to Choose a Career in Hindi
Answers
अपनी खूबियों के हिसाब से बनायें अपना करियर :
कहते हैं मेहनत और लगन से दुनिया में मनचाही कामयाबी पायी जा सकती है. लेकिन किसी काम को करने में आपकी रूचि न हो या फिर कोई काम आपकी प्रकृति के बिलकुल विपरीत हो, तो उसमें चाहे आप लाख मेहनत कर लें मनचाही सफलता प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल सा होता है. हमने दुनिया में कई ऐसे उदाहरण देखें हैं जहाँ लोगों ने अपनी रूचि और प्रतिभा के अनुकूल अपनी विशेषताओं और खूबियों के अनुसार जब अपना फील्ड चुना तो वे इतिहास रच दिए. ऐसे कई मिशाल हमारे देश में भरे पड़े हैं.
क्रिकेट में बहुत से महान प्लेयर हुए हैं, लेकिन लीजेंड कुछ ही बने हैं. इनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक हैं, जिन्हें उनके फैन्स किसी भगवान से कम नहीं मानते. सचिन ने लाइफ में जो भी सक्सेस हासिल की है, उसमें उनके अपने टैलेंट, डेडिकेशन और हार्डवर्क के अलावा बहुत सी ऐसी क्वॉलिटीज हैं, जो लोगों को अपना बेस्ट देने के लिए इंस्पायर करती हैं. इसी तरह हमारे मिशाइल मैन अब्दुल कलाम ने अपनी खूबियों के हिसाब से अपने करियर का चुनाव कर भारत के राष्ट्रपति बनकर एक मिशाल कायम की. ऐसे ढेरों मिशाल हमें देखने को मिल जाएंगे. अब हमें यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि वे कौन से गुण होते हैं ऐसे व्यक्तित्व में जो इतिहास रच जाते हैं ? आइये ऐसे कुछ गुणों की चर्चा करते हैं जो व्यक्ति को एक सफल तथा कामयाब इंसान बनाने में मदद कर सकती हैं -