Hindi, asked by Clara8350, 1 year ago

Karak kebaare mein bataye

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Hello Students✌️

कारक

संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जिससे उसका संबंध क्रिया तथा दूसरे शब्दों के साथ पता चलता है, कारक कहलाता है

कारक के आठ भेद होते हैं:-

  1. कर्ता कारक ( ने )
  2. कर्म कारक ( को )
  3. करण कारक ( से )
  4. संप्रदान कारक ( को, के, लिए )
  5. अपादान कारक ( से )
  6. संबंध कारक ( का , के , की )
  7. अधिकरण कारक ( में , पर )
  8. संबोधन कारक ( हे ! अरे ! हो ! )

________________________

न्यवाद

Similar questions