Hindi, asked by kamnakamnasingh2333, 1 year ago

Karak ki paribhasha Aur bhed

Answers

Answered by ashmita1256
4

Answer: कारक ऐसे शब्दों को कहते हैं जो किर्या के करने से होते हैं। जैसे कि- "राम को वनवास जाना था"। इस वाक्य में "राम" कर्ता है और "जाना" किर्या पर कर्ता और किर्या को मिलाने वाला "को" है। इसलिए यहां पर "को" कारक है।

Explanation:

कारक के आठ भेद होते हैं-

१. कर्म कारक (ने)

२. किर्या कारक (को)

३.करण कारक (से, के, द्वारा)

४. संप्रदान कारक ( के लिए)

५. अपादान कारक ( से अलग)

६. संबंध कारक ( का, के,कि, रा,रे,रि,

ना,ने,नि)

७. अधिकरण कारक ( में, पर)

८. संबोधन कारक ( हे, अरे, औ)

आशा है कि आपको यह उत्तर पसंद आया होगा‌।

धन्यवाद।

Answered by ItZzMissKhushi
0

Answer:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन। विभक्ति या परसर्ग-जिन प्रत्ययों से कारकों की स्थितियों का बोध होता है, उन्हें विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।

Explanation:

Similar questions