Hindi, asked by dibanath4042, 9 months ago

Karak wa unke vibhakti chihn parsarg likgiye

Answers

Answered by deshdeepak88
5

कारक -

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप या वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसका सम्बन्ध सूचित करता हो उसे कारक ' कहते है |

जैसे: - रामचंद्र ने खारे जल के समुद्र पर बंदरो से पुल बँधवा दिया |

भेद:

इसके आठ भेद होते है | परसर्ग को विभक्ति चिन्ह भी कहते है ।

  • 1. कर्त्ता - ने , को
  • 2. कर्म - को , शुन्य
  • 3. करण - से
  • 4. सम्प्रदान – को , के लिए
  • 5. अपादान - से
  • 6. सम्बन्ध - का , के , की
  • 7. अधिकरण – में , पर
  • 8. सम्बोधन हे , अजी , अहो , अरे

hope it helps.

Similar questions