Hindi, asked by rupanjanasevriya98, 2 months ago

KARAM PAR ADHARIT KAVITA

Answers

Answered by srishtygupta
1

Answer:

समय का पहिया चलता जाता है

कर्म के अनुसार फल मिलता जाता है

फल ना मिले तो फिक्र ना कर,

खुदा के यहां देर है

अंधेरे नहीं

आज नहीं तो कल

कर्म का फल मिलेगा जरूर,

और जो बुरा करे

उसे उसके हाल पर छोड़ दो

आज नहीं तो कल,

कर्म का हिसाब होता जरूर है

और सबको फल मिलता जरूर है,

अच्छे कर्म का फल अच्छा

बुरे कर्म का बुरा

फैसला आपका है,

ये जिंदगी आपकी है

करो जो करना है

बस कर्म करने से पहले

एक बार सोचना जरूर!

Similar questions