Hindi, asked by sharmabishu77, 7 months ago

karan se करण से मिलकर माता कुंती ने उसे क्या समझाना चाहा ​

Answers

Answered by Vishwaabhi
1

Explanation:

कुंती ने कहा, 'कर्ण तुम यह कभी मत समझना कि तुम सूत-पुत्र हो। न तो राधा तुम्हारी मां हैं और न ही अधिरथ तुम्हारे पिता। तुम्हें जानना चाहिए कि तुम राजकुमारी पृथा( पांडु से विवाह के पहले कुंती का नाम) यानी तुम कुंती पुत्र हो, मेरे अविवाहित रहते हुए सूर्य के अंश मेरी कोख में आ गए और तुम पैदा हुए। लोकलाज से मैनें तुम्हें गंगा में बहा दिया था। जिसके बाद तुम राधा-अधिरथ को मिले और फिर तुम उनके पुत्र कहलाए।

Similar questions