करने की प्रेरणा देते हए अपनी बहन को पर लिखिए।apni Subhash Mein Sudhar laane ke liye Nitya Byan Karte karne karne ki Prerna dete Hue apni bahan ko Patra likhiye
Answers
अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये नित्य व्यायाम करने की प्रेरणा देते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय रितु ,
रितु आशा करती हूँ तुम अपने स्थान में ठीक होगी | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये नित्य व्यायाम करने की प्रेरणा देना चाहती हूँ| तुम्हारा स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है | तुम नित्य व्यायाम करने का अभ्यास किया करो|
व्यायाम हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है| यह हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखता है| यह हमारे दिमाग को ताज़ा रखता है और पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है| तुम रोज़ व्यायाम किया करो इससे तुम ठीक रहोगी| आशा करती हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी|अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा बड़ी बहन ,
विशाली |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12875002
कुछ लोगों को शाॅपिंग कि आदत होती है। इस आदत से अक्सर उनके घर का बजट बिगडा रहता है। हमें अपने आय के अनुसार ही खर्च के करना चाहिए। इस पर अपनी छोटी बहन को सावधान करते हुए पत्र लिखें।