Hindi, asked by dr7974588, 11 hours ago

करण को मां के हाथ का खाना बहुत पसंद है इस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा बताएं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

करण को मां के हाथ का खाना बहुत पसंद है इस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा बताएं​

इस वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा ‘करण’ है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा = करण

जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।

व्यक्ति का नाम -रवीना, सोनिया गाँधी, श्याम, हरि, सुरेश, सचिन आदि।

वस्तु का नाम - कार, कुरान, गीता रामायण आदि।

स्थान का नाम -ताजमहल, कुतुबमीनार, जयपुर आदि।

दिशाओं के नाम - उत्तर, पश्र्चिम, दक्षिण, पूर्व।

Similar questions