Hindi, asked by wwwramesh5504, 11 hours ago

करण कारक एवं संप्रदान कारक में क्या अंतर है​

Answers

Answered by vedikakolhe076
0

Answer:

कर्म और सम्प्रदान कारक में अंतर (Difference between Karm and Sampradan Karak):- इन दोनों कारक में को विभक्ति का प्रयोग होता है। कर्म कारक में क्रिया के व्यापार का फल कर्म पर पड़ता है और सम्प्रदान कारक में देने के भाव में या उपकार के भाव में को का प्रयोग होता है।

Answered by loganlevi2004
2

Answer:

वाक्य में जिस पर कर्ता द्वारा की गई क्रिया का प्रभाव पड़े उसमें कर्म कारक होता है। जैसे—

राम ने रावण को मारा ।

इस वाक्य में रावण में कर्म कारक है क्योंकि राम द्वारा की गई मारने की क्रिया का प्रभाव रावण पर पड़ा ।

वाक्य में जिसके लिए कुछ किया जाए या जिसे कुछ दिया जाए उसमें संप्रदान कारक होता है जैसे —

राजा निर्धन को धन देता है ।

इस वाक्य में निर्धन में संप्रदान कारक है क्योंकि उसे कुछ दिया जा रहा है।

Similar questions