करण कारक और अपादान कारक के चिन्हों का प्रयोग करते हुए एक-एक वाक्य बनाइए
Answers
करण कारक और अपादान कारक के चिह्न का प्रयोग करते हुये कुछ वाक्य इस प्रकार हैं...
करण कारक...
बच्चे फुटबॉल से खेल रहे हैं।
मोहन साईकिल से घर जा रहा है।
अपादान कारक...
राधा घोड़े से गिर पड़ी।
गंगा हिमालय से निकलती है।
दोनों कारकों मे ‘से’ कारक चिह्न का प्रयोग हुआ है, लेकिन...
करण कारक में जिसकी सहायता से क्रिया सम्पन्न होती है। जैसे फुटबॉल से, साईकिल से आदि।
अपादान कारक में विभक्ति चिह्न ‘से’ एक वस्तु को दूसरी वस्तु से अलग कर रहा है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2048333
कारक किसे कहते है ?इश्के कितने भेद है ?
Answer : वाक्य में क्रिया को पूरा करने करने में अनेक संज्ञा शब्द संलग्न होते है |इन संज्ञाओं के क्रिया शब्दों के साथ विभिन्न प्रकार के सम्बन्ध हो सकते हैं |इन्हीं संबंधों को व्यक्त करनेवाली व्याकरणिक कोटि "कारक" कही जाती है |
कारकों के निम्नलिखित प्रकार होते हैं |
कर्ता,कर्म,करण,संप्रदान,अपादान ,अधिकरण, सम्बन्ध और संबोधन
इसमें करण का अर्थ है साधन, अर्थात वह साधन जिससे क्रिया संपन्न होती हैं | इसकी विभक्ति है "से" इसके वाक्य इस प्रकार होंगे : - १} रीमा पेन्सिल से लिखती हैं |२} माँ ने बोतल से बच्चे को दूध पिलाया |
अपादान की विभक्ति चिन्ह भी "से " ही है किन्तु इससे अलग होने, तुलना होने या दूरी होने का भाव प्रकट होता है | इसके वाक्य इस प्रकार होंगे : - १}गंगा हिमालय से निकलती हैं |२}मै सोहन से तेज़ चलता हूँ |