Hindi, asked by gameransh25, 9 months ago

करण कारक तथा अपादान कारक में अंतर बताइए​

Answers

Answered by harshraut2004
11

Explanation:

करन कारक और अपादान कारक दोनों में ही 'से' विभक्ति का प्रयोग होता है. लेकिन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. कारन कारक में जो 'से' प्रयोग होता है - उसका अर्थ है 'के द्वारा' यानि किसी वस्तु के द्वारा कोई कार्य किया जाना - जैसे चाकू से छीलना , तलवार से मारना आदि.

अपादान मे जो 'से' प्रयोग होता है - वह केवल तब प्रयोग होता है जब कोई एक चीज़ किसी दूसरी चीज़ से अलग हो रही हो - जैसे भालू पेड़ से उतरता है - यानी वो पेड़ से अलग हो रहा है या फिर बच्चा बस्तर से गिर गया - यानि वो बिस्तर से अलग हो गया  

Answered by krishna9470736940
4

Answer:

करन कारक -जिस साधन से क्रिया होता है उसे करन कारक कहते हैं।

जैसे :-बच्चा बोतल से दुध पिता है। यहां बोतल की साहयता से कं हो रहा है।

Similar questions