करण और कर्म का तदभव रूप क्या होता है
Answers
Answered by
38
जब समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में परिवर्तन होता हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।
क से शुरू होने वाले तत्सम = तद्भव शब्द
कर्ण = कान
कर्म = काम
Answered by
15
प्रश्न में दिये गये शब्दों का तद्भव रूप इस प्रकार होगा...
कर्ण = कान (तद्भव रूप)
कर्म = काम (तद्भव रूपः
Explanation:
तद्भव रूप से शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में आए तो हैं, लेकिन अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है। जैसे कि...
आश्चर्य = अचरज
नासिका = नाक
आश्रय = आसरा
कुपुत्र = कपूत
ग्राहक = गाहक
चर्मकार = चमार
जिह्वा = जीभ
दीप = दीया
निंद्रा = नींद
पश्चाताप = पछतावा
पक्षी = पंछी
भिक्षा = भीख
Similar questions