Hindi, asked by chiyamalik, 10 months ago

करपल्लव मे कौन सा समास है ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

समास =समास की परिभाषा के अनुसार दो या दो से अधिक पदों से मिलकर बने नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। नया शब्द पुराने उन शब्द समूह के अर्थ को ही संक्षिप्त रूप में प्रकट करता है।

कर-पल्लव में कर्मधारय समास है।

कर-पल्लव — पल्लव रूपी कर।

कर्मधारय समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास के दोनों पदों के बीच विशेष्य-विशेषण या उपमेय-उपमान का संबंध हो और दोनों पदों में से एक ही कर्ता कारक हो तो उसे ‘कर्मधारय समास’ कहते हैं।

कर-पल्लव में प्रथम पद ‘कर’ कर्ता कारक है और वह ‘पल्लव’ का कर्म धारण कर रहा है, इसके लिए यहां पर ‘कर्मधारय समास’ है।

Answered by Priatouri
0

कर्मधारय समास

Explanation:

कर्मधारय समास उस समास को कहा जाता है जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है । इस प्रकार इसके पूर्व पद और उत्तर पद में उपमान उपमेय का संबंध माना जाता है। इस समास का उत्तर पद प्रधान होता है और समास विग्रह करते हुए दोनों पदों के बीच में "है जो" "रूपी" "के समान" आदि में से किसी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है।

कर-पल्लव — पल्लव रूपी कर।

कर-पल्लव में प्रथम पद ‘कर’ कर्ता कारक है और वह ‘पल्लव’ का कर्म धारण कर रहा है, इसके लिए यहां पर ‘कर्मधारय समास’ है।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

https://brainly.in/question/7396263

Similar questions