Hindi, asked by kushagra7711, 1 year ago

करती विकल विलाप , अहिल्या हुई अचेतन ।
मानो उसके अरमानों का नत था केतन । (रस का भेद पहचानकर नाम लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

करती विकल विलाप , अहिल्या हुई अचेतन ।

मानो उसके अरमानों का नत था केतन

इन पंक्तियों में करुण रस है |

करुण रस: करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|

करुण रस उदहारण

यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19509543

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी। रस पहचानिए:

Similar questions