Karen chale ham Fida summary in hindi in separate paragraphs plz answer fast
Answers
Answer:
Entrance Exams 2020
Your No1 source for Latest Entrance Exams, Admission info
Class 10 Hindi MCQ Tests as per latest pattern (Sparsh and Sanchayan) - Take Chapter Wise Tests ABSOLUTELY FREE- Click here
Home >> Class 10 >> Hindi >>
Kar Chale Hum Fida Class 10 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers
Kar Chale Hum Fida ‘कर चले हम फ़िदा’ Explanation, Summary, Question and Answers and Difficult word meaning
Kar Chale Hum Fida (कर चले हम फ़िदा) - CBSE Class 10 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson 'Kar Chale Hum Fida' by Bihari along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.
Kar Chale Hum Fida Class 10 Hindi Chapter 8
कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 - कर चले हम फ़िदा ( कविता )
kar
Author Intro - कवि परिचय
कवि - कैफ़ी आज़मी
जन्म - 1919 (उत्तर प्रदेश )
मृत्यु - 2002
Class 10 Hindi Literature Lessons
Teesri Kasam ke Shilpkaar Shailendra Class 10 Hindi
Girgit (गिरगिट) Class 10 Hindi
Madhur Madhur Mere Deepak Jal Class 10 Hindi
Tantara Vamiro Katha Class 10 Hindi
More...
Kar Chale Hum Fida Chapter Introduction - पाठ प्रवेश
जिंदगी सभी प्राणियों को प्रिय होती है। इसे कोई ऐसे ही बेमतलब गवाना नहीं चाहेगा। ऐसा रोगी जो ठीक नहीं हो सकता वो भी जीवन जीने की इच्छा करता है। जीवन की रक्षा करना , अपनी सुरक्षा करना और उस जीवन को बनाये रखने के लिए प्रकृति ने सिर्फ साधन ही उपलब्ध नहीं करवाएं है बल्कि सभी जीव - जंतुओं को उसे बनाने और बचाये रखने की भावना भी दी है। इसीलिए तो शांति प्रिय जीव भी अपनी जान बचाने के लिए हमला करने के लिए तैयार रहते हैं।
kar
लेकिन सैनिक का जीवन बिलकुल इसके विपरीत होता है। क्योंकि सैनिक उस समय सीना तान कर खड़ा हो जाता है जब उसके जीवन पर नहीं बल्कि दूसरों के जीवन और आज़ादी पर संकट आता है। जबकि ऐसी स्थिति में उसे पता होता है कि दूसरों की आज़ादी और जिंदगी भले ही बची रह सकती है परन्तु उसकी जान जाने की सम्भावना सबसे अधिक
Answer:
प्रस्तुत कविता में देश के सैनिकों की भावनाओं का वर्णन है। सैनिक कभी भी देश के मानसम्मान को बचाने से पीछे नहीं हटेगा। फिर चाहे उसे अपनी जान से ही हाथ क्यों ना गवाना पड़े। भारत - चीन युद्ध के दौरान सैनिकों को गोलियाँ लगने के कारण उनकी साँसें रुकने वाली थी ,ठण्ड के कारण उनकी नाड़ियों में खून जम रहा था परन्तु उन्होंने किसी चीज़ की परवाह न करते हुए दुश्मनों का बहदुरी से मुकाबला किया और दुश्मनों को आगे नहीं बढ़ने दिया। सैनिक गर्व से कहते है कि हमें अपने सर भी कटवाने पड़े तो हम ख़ुशी ख़ुशी कटवा देंगे पर हमारे गौरव के प्रतिक हिमालय को नहीं झुकने देंगे अर्थात हिमालय पर दुश्मनों के कदम नहीं पड़ने देंगे। लेकिन देश के लिए प्राण न्योछावर करने की ख़ुशी कभी कभी किसी किसी को ही मिल पाती है अर्थात सैनिक देश पर मर मिटने का एक भी मौका नई खोना चाहते। जिस तरह से दुल्हन को लाल जोड़े में सजाया जाता है उसी तरह सैनिकों ने भी अपने प्राणों का बलिदान दे कर धरती को खून से लाल कर दिया है सैनिक कहते हैं कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं परन्तु हमारे बाद भी ये सिलसिला चलते रहना चाहिए। जब भी जरुरत हो तो इसी तरह देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए। सैनिक अपने देश की धरती को सीता के आँचल की तरह मानते हैं और कहते हैं कि अगर कोई हाथ आँचल को छूने के लिए आगे बड़े तो उसे तोड़ दो। अपने वतन की रक्षा के लिए तुम ही राम हो और तुम ही लक्ष्मण हो अब इस देश की रक्षा का दायित्व तुम पर है।
HOPE IT WILL HELP YOU ❤️❤️❤️
plzzz mark me as BRAINLIEST ❤️❤️❤️