Hindi, asked by prabh390, 1 year ago

Karim kis rachna ka Patra hai

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

करीम ने मानव रचना के सभी चरणों का उल्लेख किया है और प्रत्येक चरण का एक विशिष्ट नाम रखा है, और उसमें होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव का वर्णन किया है। करीम सूफी फकीर थे |  

करीम ने  94 दोहे लिखे  हैं। दोहों में प्रेम साधना , तपश्चर्या और आत्मसमर्पण का  वर्णन किया है।  इच्छा और कामना से प्रेम को प्राप्त नहीं लिया जाता है और ना ही प्रार्थनाएँ काम आती है | बहार वाले गुण हमें नरक की और ले जाते है, परंतु प्रेम में एक दिव्य शक्ति है। प्रेम को पाने के लिए हमें मेहनत करनी पड़ती है , अच्छे कर्म करने पड़ते  है |

Similar questions