History, asked by kesavupadhyaya, 1 year ago

karmati ki puri kahani

Answers

Answered by HARROOPSAHIB
0
देसिकहानियाँ में हम एक से बढ़कर एक डरावनी और खौफनाक कहानियां प्रकाशित करते हैं।पेश है इसी कड़ी में “करामाती जिन्न का कहर” a horror hindi story। आशा है,ये आपको पसंद आएगी।

रवि बेहोश पड़ा था,सब हैरान थे कि आखिर इसे क्या हुआ। कुछ देर पहले तो वो ऑफिस आया था और बिलकुल सामान्य था फिर एक दम से चीखा और बेहोश हो गया। जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो जाँच में पाया गया कि ये किसी सदमे से बेहोश हो गया था। डाक्टरों ने सारी जांच कर ली पर कुछ नहीं निकला तो उन्होंने फेमस परामनोवैज्ञानिक डॉ रविश को बुलाया। रविश को रवि की केस स्टडी फ़ाइल दी गयी जिसको समझकर फिर वो रवि से मिलने जाते है। रवि के पास बैठकर रविश उसे एक लॉकेट की तरफ लगातार देखने को बोलते है। रवि एकटक उसे देखता रहता है और उसे देखते देखते बेहोश हो जाता है। रविश कहते है -“तुम गहरी नींद में जा रहे हो और अब तुम्हारी यादें सच्चाई बया करेंगे, बोलो सच्चाई क्या है? “रवि इधर उधर करवटे बदलता रहता है और उसके चेहरे पर घबराहट के भाव आ जाता है। वो कहता है – “वो आ जायेगा और मुझे ले जायेगा”। रविश कहते है -“कौन आ जायेगा, बताओ? ” रवि कहता है -” मै अपने घर से ऑफिस जा रहा था, आज का दिन मेरा ऑफिस में अच्छा नहीं गया था।बॉस ने मुझे बिना वजह बेईज्जत किया।मैंने दुआ क़ी कि वो मर जाये और मुझे परमोशन मिल जाये। 2 दिन बाद वो मर गया और एक लाटरी में मैंने 19 लाख जीते। मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है फिर सपने में मुझे एक जिन्न नज़र आया जो दिखने में काफी भयानक था। वो मुझे बोल रहा था कि मालिक आपका गुलाम हाज़िर है। आपकी 2 इच्छाये पूरी हो गयी। अब आपकी एक इच्छा पूरी में करूँगा पर बदले में मुझे आपकी आत्मा ले जानी होगी।

HOPE IT HELPS YOU
Mark as Brainliest


kesavupadhyaya: no you're wrong I was saying that rani karmati jouhar full story
HARROOPSAHIB: why you are not write rani ok no problem I write again
Similar questions