Hindi, asked by gilljohar5016, 1 year ago

Karmbhumi me samas konsa ha

Answers

Answered by Anonymous
0

hi!

कर्मभूमि - कर्म के लिए भूमि → [ तत्पुरूष समास ]

hope it helps!

Answered by shishir303
0

कर्मभूमि में कौन सा समास है?

'कर्मभूमि' का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

कर्मभूमि : कर्म की भूमि

समास भेद : तत्पुरुष समास

व्याख्या :

‘तत्पुरुष समास’ में उत्तर पद यानि द्वितीय पद प्रधान होता है। प्रथम पद गौण हो जाता है और द्वितीय पद की प्रधानता होती है। समासीकरण करते समय बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।

समास के छः भेद होते हैं...  

⑴ अव्ययीभाव समास  

⑵ तत्पुरुष समास  

⑶ कर्मधारण्य समास  

⑷ द्विगु समास  

⑸ द्वंद्व समास  

⑹ बहुव्रीहि समास

Similar questions