Kartavya palan aur sahitya ka dhanishtha nibandh likhiye
Answers
Answered by
0
Answer:
कर्तव्य किसी भी व्यक्ति के लिए नैतिक या वैधानिक जिम्मेदारी है, जिनका पालन सभी को देश के लिए करना चाहिए। ये एक कार्य या कार्रवाई है, जिसका पालन देश के प्रत्येक नागरिकों को अपनी नौकरी या पेशे की तरह करना चाहिए। कर्तव्यों का पालन करना एक नागरिक का अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता हैं। हर किसी को सभी नियमों और नियमन का पालन करने के साथ ही विनम्र और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के लिए वफादार होना चाहिए। एक व्यक्ति के लिए राष्ट्र के प्रति कई कर्तव्य होते हैं। जैसे आर्थिक विकास एवं वृद्धि, साफ-सफाई, सुशासन, गुणवत्ता की शिक्षा, गरीबी मिटाना, सभी सामाजिक मुद्दों को खत्म करना, ¨लग समानता लाना, सभी के लिए आदर-भाव रखना, वोट डालने जाना, स्वस्थ्य युवा देने के लिए बाल श्रम को खत्म करना आदि।
Similar questions