Hindi, asked by sidroid6877, 10 months ago

Karuna ki mamatha par aapne vichaar keejiye

Answers

Answered by anjalisingh2006
0

Answer:

Explanation:

हर एक के जीवन में माँ एक अनमोल इंसान के रुप में होती है जिसके बारे शब्दों से बयाँ नहीं किया जा सकता है।ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया हालाँकि माँ के साथ कुछ महत्वपूर्ण क्षणोँ को वर्णित किया जा सकता है। एक माँ हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरुरतो का ध्यान रखने वाली और खूबसूरत इंसान होती है। वो बिना किसी अपने व्यक्तिगत लाभ के हमारी हर जरुरत के लिये हर पल ध्यान रखती है। सुबह के समय वो बहुत प्यार से हमें बिस्तर से उठाती है और रात के समय वो प्यारे सपनों के साथ कहानियाँ सुना कर सुलाती है। हमारी माँ हमें स्कूल जाने के लिये तैयार होने में मदद करती है और हमारे लिये सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना भी बना कर देती है। वो दोपहर में दरवाजे पर खड़ी होकर के हमारे स्कूल से लौटने का इंतजार करती है साथ ही वो हमारे स्कूल होमवर्क में भी मदद करती है।

Answered by subhashkumar17656
1

करोना वायरस एक वायरस है जो कि चीन देश से आया है यह भारत में धीरे-धीरे अपने पैर पसारे जा रहा है अब तक लगभग 200000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 100000 लोग इससे लड़कर जीत चुके हैं और लगभग 6000 लोगों की सिद्धि खत्म मृत्यु हो गई है 2 तारीख का यह समाचार है करोना वायरस से बचाव संभव है जैसे कि समय-समय पर अपने हाथ अच्छे से दुआएं ज्यादा बाहर ना निकले 10 साल के उम्र के बच्चे से कम को बाहर नहीं निकले दे घर पर रहें सुरक्षित रहें तभी करो ना यहां से भागेगा शुक्रिया धन्यवाद आभार

Similar questions