Karuna mahamariपर एक निबंध संकेत बिंदु कोरोनावायरस छात्रसाल संक्रमण की प्रक्रिया बचाव के उपाय उपचार भारत एवं विश्व की विभिन्न व्यवस्थाओं में इनका प्रभाव
Answers
Answer:
कोरोनावायरस
Explanation:
1 प्रस्तावना : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है कोरोनावायरस बहुत सूक्ष्म है लेकिन प्रभावित वायरस है कोरोनावायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है लेकिन कोरोनावायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है l
2 कोरोनावायरस क्या है : कोरोनावायरस राजसमंद वायरस के एक ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती हैं इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर से खेलना शुरू हुआ था यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानियां बरतनी चाहिए कोरोनावायरस खासी और चेक से गिरने वाली ब्लू के जरिए फैलता है कोविड-19 का नाम यह वायरस अब तक 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है l
3 वायरस के लक्षण : कोरोनावायरस में पहले बुखार होता है उसके बाद सूखी खांसी होने लगती है इन लक्षणों की समस्या मतलब यह नहीं है कि आप कोरोनावायरस का संक्रमण या कोरोनावायरस वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया सांस लेने में तकलीफ बहुत ज्यादा परेशानी किडनी फेल होना और यहां तक की मौत भी हो सकती है l
4 करो ना वायरस से बचने के उपाय : स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोनावायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं l
1 जैसे हाथों में साबुन अथवा पानी से बार-बार धोना l
2 एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना l
3 हास्य और सिंह के समय नाक और मुंह पर रुमाल या टिशू पेपर से ढककर रखें l
4 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें l
5 जिन व्यक्तियों में खांसी जुकाम के लक्षण हैं उनसे दूरी बना कर रखें l
6 अंडे और मांस के सेवन से बचें l
7 जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें l
5 मास्क पहनने का तरीका :
1 मास्को पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए l
2 अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोने चाहिए l
3 मास्को को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक और मुंह का हिस्सा उस से ढका रहे l
4 मास्क उतारते वक्त भी मांस के की हर रबड़ पकड़कर निकालना चाहिए मांस को छूना नहीं चाहिए l
4 हर रोज मार्च को बदलना चाहिए l
6 करुणा का संक्रमण फैलने से कैसे रोके :
1 सार्वजनिक वाहन जैसे बस ऑटो रेलगाड़िया टैक्सी आदि से यात्रा ना करें अगर आप किसी भीड़ वाली जगह गए हो तो प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें l
2 अगर आप संक्रमित इलाके या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आप को अकेला रहने की सलाह दी जा सकती है इसलिए आप घर में भीतर ही रहने का प्रयास l
7 उपसंहार : कोरोनावायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर ज्यादा समय तक नहीं जिंदा रह सकते सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की है तो इसलिए सतर्क रहें स्वस्थ रहें और कोरोनावायरस इन दानव को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें इससे पहले भी कई महामारी हैं आई हैं जिन पर हमने एक दूसरे के सहयोग से विजय हासिल की है उसी तरह हम सब मिलकर इस कोरोनावायरस अनकट को भी दूर भग आएंगे l