Hindi, asked by riyakumari7201, 11 months ago

Karuna rash ka udhaharan

Answers

Answered by deepaliguptab1
1

करुण रस : - जहाँ पर पुनः मिलने की आशा ख़त्म हो जाये | करुण  रस कहलाता हैं |  

स्थायी भाव- शोक  

अनुभाव- भूमि पर गिरना : छाती पीटना, रुदन, प्रलाप, मूर्च्छा इत्यादि  

संचारी भाव- निर्वेद, मोह, व्याधि , ग्लानि, स्मृति, श्रम,विषाद,जड़ता,दैत्य इत्यादि |  

 उदाहरण :-

अभी तो मुकुट बँधा था माथ,

हुए कल ही हल्दी के हाथ,

खुले भी न थे लाज के बोल,

खिले थे चुम्बन शून्य कपोल,

हाय रुक गया यहीं संसार,

बना सिंदूर अनल अंगार,

 स्पष्टीकरण- इन पंक्तियों में विनिष्ट पति आलम्बन तथा मुकुट का बांधना, हल्दी के हाथ होना, लाज के बोलों का न खुलना आदि उद्दीपन है | वायु से आहत लतिका के सामान नायिका का बेसहारे पड़े होना 'अनुभाव'  है |

Know more

Q.1.- करुण रस का मूल स्थाई भाव लिखिए

Click here- https://brainly.in/question/2582847

Q.2.- एक करुण रस से भरा संवाद.

Click here- https://brainly.in/question/9843332

Q.3.- ‘करुण' अथवा 'हास्य रस की सोदाहरण परिभाषा  लिखिए।​

Click here- https://brainly.in/question/10011031

Similar questions