Sociology, asked by raid01588, 3 months ago

कस्बा क्या है।
उत्तर- सामान्यतः कस्बा उस बस्ती को कहा जाता हैं जिसकी आबादी 500 से 10,000 तक हो। कुछ विद्वान 40,000 तक की आबादी वाली बस्ती को, तो कुछ 50,000तक की आबादी वाली बस्ती को कस्बा एवं इससे अधिक आबादी होने पर उसे "नगर" कहते हैं।भारत में गंगा - यमुना दोआब में ऐसे बहुत - से कस्बे हैं जिसकी आबादी 30,000 या 35,000से अधिक है।कस्बे की अवधारणा भिन्न - भिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं,देशों तथा समय के साथ - साथ बदलती रही हैं।

Answers

Answered by chauhanshiv2003
0

Answer:

सामान्यतः कस्बा उस बस्ती को कहा जाता हैं जिसकी आबादी 500 से 10,000 तक हो। कुछ विद्वान 40,000 तक की आबादी वाली बस्ती को, तो कुछ 50,000तक की आबादी वाली बस्ती को कस्बा एवं इससे अधिक आबादी होने पर उसे "नगर" कहते हैं।भारत में गंगा - यमुना दोआब में ऐसे बहुत - से कस्बे हैं जिसकी आबादी 30,000 या 35,000से अधिक है।कस्बे की अवधारणा भिन्न - भिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं,देशों तथा समय के साथ - साथ बदलती रही हैं।

Similar questions