Hindi, asked by rupayadav264, 5 hours ago

कसी नाटक का वणना करत ुए लमत्र को पत्र लिखखए

Answers

Answered by TimepassKorner
1

73, राजेंद्र नगर,

नई दिल्ली,

दिनांक :_____

प्रिय वरुण,

सप्रेम नमस्ते ।

आशा है तुम सकुशल एवं आनंद से होगे । मैं भी यहाँ अपने परिवारजनों सहित कुशलपूर्वक हूँ ।  

आज मैंने तुम्हें खास ये पत्र ये बताने के लिए लिखा है कि यहाँ रामलीला का नाटक बहोत बढ़िए से हो रहा है । तुम्हारा छोटा भाई लक्षमण बना है और में राम । तुम्हारे सहेली सिया मेरे साथ सीता का रोल कर रही है । नाटक हर भार की तरह बहोत सराहा जा रहा है । तुम्हारे प्रतीक्षा में हु जल्दी आना ।

सप्रेम,

तुम्हारा मित्र

चाँद  

Similar questions