कस्तूरी किसका प्रतीक है? [ पाठ - साखी ( कबीर ) ]
Answers
Answered by
5
¿ कस्तूरी किसका प्रतीक है? [ पाठ - साखी ( कबीर ) ]
➲ कस्तूरी ईश्वर और आत्मज्ञान का प्रतीक है।
✎... कबीर की साखी में कबीर के अनुसार कस्तूरी ईश्वर का प्रतीक है, क्योंकि कस्तूरी हिरण की नाभि में पाई जाती है, लेकिन इस बात से अनजान होता है। हिरण कस्तूरी से निकलने वाली सुगंध के कारण इधर उधर जंगल में ढूंढता फिरता है, जबकि वह सुगंध उसकी नाभि में मौजूद कस्तूरी से ही आ रही होती है।
बिल्कुल उसी तरह इस संसार के कण-कण में ईश्वर विद्यमान है, यानी मनुष्य के अंदर ही ईश्वर विद्यमान है, लेकिन मनुष्य उसको मंदिरों, मस्जिदों, देवालयों, तीर्थों में ढूंढता फिरता है। कबीर के अनुसार यदि ईश्वर को पाना है तो स्वयं को पहचानो। स्वयं को पहचानने से आत्मज्ञान होने के कारण ईश्वर की प्राप्ति स्वतः हो जाएगी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions