kash me pakhshi bn jata in essay
Answers
Answer:
पक्षियों कि दुनिया कितनी स्वछंद होती है, कितनी अनोखी, मस्ती से भरपूर I आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे पक्षी सदैव मेरा मन लुभाते रहे हैं I मेरे घर के बरामदे में एक बुलबुल अक्सर आया करती है I जब भी मैं उसे देखता हूँ तो सोचता हूँ कि मैं भी पक्षी बन जाऊँ तो कितना अच्छा हो I दूर आसमान में उड़ते हुए मैं बादल को छूने कि कोशिश करता I दिन भर उड़ते-उड़ते जब मैं थक जाता तो किसी तालाब के किनारे बैठ कर अपनी भूख-प्यास मिटाता I मैं कभी भी शहर में रहने वाली चिड़िया बनना पसंद नहीं करता I इतने प्रदूषण में रहने से क्या फायदा I
मैं तो जंगल में रहता I शहरों में तो बस मैं तब आता जब मुझे बिजली के बड़े-बड़े तारों पर झूलने का मन करता I बंधकर रहना मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता I मैं हमेशा सावधान रहता कि कोई मुझे पकड़ न ले I झरने का मीठा पानी, हरे-भरे पेड़ मुझे सदा आकर्षित करते I कितनी अद्भुत दुनिया होती I चारों ओर बिखरी प्रकृति, न पढ़ाई कि चिंता न किसी की डाँट का डर, बस अपनी मर्जी से उड़ना-घूमना और रात होते ही आराम से अपने घोंसले में विश्राम करना I