Hindi, asked by jktradingcompanyjamm, 5 months ago

कश्मीर के भक्त कवि हिंदी में क्यों कविता करना चाहते थे​

Answers

Answered by bhatiamona
2

कश्मीर के भक्त कवि हिंदी में क्यों कविता करना चाहते थे​

कश्मीर के भक्त कवि हिंदी में कविता इसलिए करना चाहते थे ताकि अधिक से अधिक जनमानस तक उनकी कविताओं की पहुंच हो और उनकी कविताओं को वाणी मिले।

कश्मीर के कवि आर्थिक लाभ या अन्य किसी लोभ-लालच के कारण हिंदी में नहीं कविता नहीं करते थे, बल्कि वे चाहते थे कि उनकी भक्ति भावना से ओतप्रोत उद्गारों को वाणी मिले और अधिक से अधिक लोगों तक उनकी कविताओं की पहुंच हो। इसी कारण वह हिंदी में रचना करना चाहते थे, क्योंकि हिंदी का क्षेत्र विशाल एवं व्यापक क्षेत्र था।

Similar questions