कश्मीर की शोभा के लिए कही गई ये पंक्तियाँ भेड़ाघाट के किस स्थान के लिए ठीक बैठती है तथा क्यों
शासकी दूसरी पंक्ति में कौन-कौन सा अलंकारहे?
Answers
Answer:
जम्मू-कश्मीर में पांच भाषाओं को अधिकारिक भाषा का दर्जा देने का एलान, प्रदेश में 131 साल बाद उर्दू का एकछत्र राज समाप्त
डोगरा शासक महाराजा प्रताप ने उर्दू को बनाया था अधिकारिक भाषा स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्र सरकार ने लिया एक बड़ा फैसलाजम्मू-कश्मीर में 5 भाषाओं को अधिकारिक भाषा का दर
जम्मू-कश्मीर में पांच भाषाओं को अधिकारिक भाषा का दर्जा देने का एलान, प्रदेश में 131 साल बाद उर्दू का एकछत्र राज समाप्त
श्रीनगर, नवीन नवाज। श्रीनगर केंद्र सरकार द्वारा जम्मू- कश्मीर में पांच भाषाओं को अधिकारिक भाषा का दर्जा देने का एलान करते ही प्रदेश में 131 वर्ष बाद उर्दू का एकछत्र राज समाप्त हो गया है। भौगोलिक व सामाजिक रूप से विविधिताओं वाले प्रदेश में उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, कश्मीरी और डोगरी भाषा को अब अधिकारिक भाषा का दर्जा मिल गया है। डोगरा शासक महाराजा प्रताप सिंह के शासनकाल में उर्दू को जम्मू-कश्मीर में अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था।
पांच अगस्त 2019 को जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को लागू करते हुए इसे जम्मू- कश्मीर व लद्दाख में पुनर्गठित किया था, उसी दिन से स्थानीय हल्कों में यह बात जोर पकड़ गई थी कि अब बतौर अधिकारिक भाषा उर्दू का वर्चस्व भी समाप्त होने वाला है।
Explanation:
please mark as brainlist