Kashmir mein Dhara 370 hatane per do mitron ke bich samvad
Answers
Answer:
1 mitra- sahil h Kashmiri king hadiya shot sunder hoti h
2 mitra-property register kra sakte h waha ki
धारा 370 पर दो दोस्तों में संवाद
अमर: तुम्हे पता है कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर हट गया है?
रामू: हां, ज्यादा तो मुझे नहीं पता। लेकिन कल मैंने टीवी में देखा कि कश्मीर से धारा 370 हट गया है।
अमर: यह हटना काफी जरूरी था।
रामू: टीवी में भी लोग बोल रहे थे कि सरकार ने यह सही फैसला है। इससे कश्मीर में विकास होगा।
अमर: हां, इस धारा के कारण जम्मू कश्मीर को अलग दर्जा प्राप्त था। वहां बाहर के लोग जमीन नहीं के सकते थे। लेकिन इस धारा के हटने के बाद अब वह आम राज्यों कि तरह हो गया है।
रामू: क्या इससे आतंकी घटनाओं पर ही लगाम लगेगा?
अमर: हां इससे आतंकी जिन्हे वहां के नेता फायदा पहुंचाते थे वह रुकेगा तथा उन्हें घुसपैठ करने से रोका जाएगा।
रामू: तब तो यह बेहतर कदम है।