Hindi, asked by vishnu427, 1 year ago

Kashmir Sushma ke rachyita ka naam​

Answers

Answered by kaithavasantha03
5

Answer:

Sridar patak is the author. of kashmir sushma

Answered by shishir303
3

“कश्मीर सुषमा” के लेखक का नाम ‘श्रीधर पाठक’ है।

Explanation:

श्रीधर पाठक ने “कश्मीर सुषमा” की रचना 1904 में की थी। श्रीधर पाठक हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध कवि रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1860 को उत्तर प्रदेश राज्य (उस समय संयुक्त प्रांत) के आगरा नगर में हुआ था। वे हिंदी साहित्य सम्मेलन के पांचवें अधिवेशन के सभापति भी रहे हैं। उन्हें कविभूषण की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्रीधर पाठक को संस्कृत और फारसी भाषा का अच्छा ज्ञान था। उनकी अन्य प्रमुख रचनाओं में वनाष्टक, देहरादून, भारत गीत, मनोविनोद, गोपीका गीत, जगत सच्चाई सार आदि हैं। उनका निधन 13 सितंबर 1928 को हुआ था।

Similar questions