_ " कद छोटा था, पद बहुत बड़ा,
शुचिता की था अनुपम मिसाल
वह कौन बहादुर था बोलो
भारत माता का अमर लाल ?
Answers
Answered by
2
लाल बहादुर शास्त्री नाम था उनका,
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे वो।
पद उनका बहुत बड़ा था
शुचिता और सादगी की अनुपम मिसाल थे वो।।
Explanation:
लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और वह अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम में भी भाग लिया था। जब पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु हो गई तो वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। लेकिन उन्होंने सादगी और शुचिता की अनोखी मिसाल पेश की।
भारत के प्रधानमंत्री के इतने बड़े पद होने पर भी बेहद सादगी भरा जीवन जीते थे। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय (वाराणसी) में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। अपने सादगी वाले संस्कारों का ही असर था कि वह जीवन पर्यंत उसका पालन करते रहे।
Similar questions